पॉश एरिया कुतुब प्लाजा मार्केट स्थित एवॉन स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार करती दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी, जिसमें स्पा सेंटर संचालक से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली कि कुतुब प्लाजा मार्केट प्रथम तल स्थित एवॉन स्पा सेंटर में देह व्यापार होता है। सूचना के आधार पर डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस की टीम ने पुलिसकर्मी को नकली ग्राहक बनाकर भेजा।
पुलिसकर्मी के इशारे पर स्पा सेंटर में छापा मारकर दो युवतियों को पकड़ा गया। थाना प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश के मुताबिक एक युवती पश्चिम बंगाल व दूसरी गुरुग्राम की रहने वाली है। स्पा सेंटर में कब से देह व्यापार का कार्य रहा है इसकी तफ्तीश की जा रही है।