पूर्व सीएम दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर उर्फ गुंजन (40) की हत्या उसकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला तिवारी ने ही की थी। अपूर्वा ने अपने दोनों हाथों से रोहित का गला, नाक व मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। हालांकि अभी तक इस हत्या के पीछे की वजह दूसरी महिला से रोहित के संबंध और प्रॉपर्टी को माना जा रहा था लेकिन हत्या के पीछे अब एक और बड़ा कारण सामने आ रहा है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार सुबह अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया था। अगली स्लाइड्स में पढ़ें कि रोहित की हत्या के पीछे वो कौन सी बड़ी वजह है...
राजनीति में जाना चाहती थी अपूर्वा
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि अपूर्वा को तिवारी परिवार से बहुत चाहत थी। उसे लगा कि तिवारी परिवार के पास बहुत दौलत है। अपूर्वा राजनीति में जाना चाहती थी। उसे लगा कि तिवारी परिवार में शादी करने से उसे राजनीति में कहीं का टिकट मिल जाएगा।